खंडवा। सुशील विधानि।
यदि आप खरीदी कर एटीएम से पेमेंट करते है। तो सावधान। कहीं ऐसा ना हो कि जहां से आप एटीएम कार्ड से खरीदी कर रहे हैं। वही विक्रेता आपके कार्ड का क्लोन बना ले। खण्डवा पुलिस ने ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया। जिसने पिछले तीन वर्ष की अवधि में हजारों एटीएम कॉर्ड का क्लोन बनाकर उससे राशि निकाली। इस गिरोह द्वारा प्रदेश के शहरों में सेल आर्गेनाइज करते थे। जहां कार्ड से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों के एटीएम स्कैनर कर उसका क्लोन बना लेते थे।
इनसे 65 एटीएम कार्ड के क्लोन बरामद किए गए। आबिद और कार्तिकेयन नाम के दो आरोपी पकड़े गए। इनसे एटीएम स्कीइंग डिवाईस , लेपटॉप , नगद राशि, क्लोन कार्ड बरामद हुए।यह आरोपी एटीएम का क्लोन बनाने के बाद उसका उपयोग चार से पांच माह बाद करते थे। ताकि किसी को शक नही हो। इस गिरोह ने खण्डवा में सात लोगो को अपना शिकार बनाया। एटीएम के क्लोन से इन्होंने करोड़ों रुपयों का ट्रांजेक्शन कर प्रॉपर्टी और शोरूम बनाया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन लेपटॉप बरामद किए है। जिससे और भी खुलासे होने की उम्मीद है।