खंडवा, सुशील विधाणी। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) की सभा में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नियमों (corona guidelines) की खूब धज्जिया उड़ी । मुख्यमंत्री मांधाता विधानसभा क्षेत्र के मुंदी कस्बे में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने आए थे, जिस मंच से सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) कार्यकर्ताओं में उर्जा भर रहे थे, उस मंच पर 50 से ज्यादा कार्यकर्ता और पदाधिकारी बैठे थे, जिसमें कइयों ने मास्क नहीं लगाया था।
जो लोग सामने बैठे थे उनमें भी अधिकांश कार्यकर्ता मास्क नहीं पहने थे। पूरे सभा स्थल पर कहीं भी न तो सैनिटाइजर दिखा, ना हीं मास्क वितरण और ना ही हाथ धोने की कोई व्यवस्था थी। जबकि यह कार्यकर्ता सम्मेलन भाजपा के सिपाहियों का ही था । इन सिपाहियों में बूथ प्रभारी, पन्ना प्रभारी और सेक्टर प्रभारी थे । सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) इन्हीं में उर्जा भर रहे थे और जिम्मेदारी दे रहे थे कि यदि आप लोग घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित करेंगे तभी नारायण पटेल (narayan patel) जीतेंगे और जब नारायण पटेल जीतेंगे तो मैं मुख्यमंत्री बना रहूंगा ।
सभा खत्म होने के बाद हमने कई बूथ प्रभारियों से बात की जो कांग्रेस को हराने की बात कर रहे थे, लेकिन कोरोना के प्रति लापरवाह थे । ज्ञान तो ऐसा दे रहे थे जैसे करोना इन्ही के कहने से खत्म होगा लेकिन खुद मास्क नहीं पहने थे। बातों ही बातों में जब हमने उनसे कोरोना के संक्रमण के बारे में चर्चा की तो वह भागते नजर आए।
सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में उड़ी कोविड-19 के नियमों की धज्जियां pic.twitter.com/Lsdk70OTLI
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 9, 2020
खंडवा के पूर्व महापौर सुभाष कोठारी इस कार्यकर्ता सम्मेलन के प्रभारियों में से एक थे । जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री के मंच पर बिना मास्क पहने लोग और कार्यकर्ता खड़े हैं कोरोना कैसे भागेगा। तो उनका जवाब सुनिए, वो कहते हैं कि हमने 4000 मास्क बटवाऐ, लेकिन आगे उनसे सवाल पूछा कि मास्क कहां वितरित हुए, सैनिटाइजर कहां रखे थे। हाथ धोने की व्यवस्था कहां थी तो वह बगले झांकते नजर आए। आप भी देखिए मंच का नजारा इसमें आपको साफ दिख जाएगा कि मंच पर लोग मुख्यमंत्री के कितने नजदीक बैठे हैं और कई तो मास्क लगाए ही नहीं हैं । कुछ ने लगाए हैं लेकिन सिर्फ दिखावे के लिए।