खंडवा, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश राजनीति (MP Politics) में कांग्रेस ने आगामी चुनावों (upcoming election) के लिए तैयारी शुरू कर दी है। खंडवा लोकसभा सीट (khandwa loksabha seat) पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस (MP Congress) ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां खंडवा जिले के चार नेताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित (suspend) कर दिया गया है।
दरअसल खंडवा सीट पर लोकसभा उपचुनाव (loksabha election) को देखते हुए बीते दिनों मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस (MP Youth Congress) की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान वाद विवाद और झूमाझाटी की स्थिति बन गई थी। जिसके बाद युवा कार्यकर्ता के कारण पार्टी के संगठनात्मक बैठक पूरी नहीं हो पाई।
Read More: जब CM Shivraj ने 78 साल की लीलावती को लगाया गले, भावुक हुईं महिला
वही खंडवा में युवा कांग्रेस (youth congress) ने पदाधिकारियों की इस हरकत को अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखा है। जिसके बाद पार्टी के 4 नेताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं खंडवा के प्रदेश प्रभारी सचिव अंकित पाठक (ankit pathak) को कारण बताओ नोटिस (so cause notice) जारी किया गया है।
जिन नेताओं पर गाज गिरी है। उनमें खंडवा जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सागर पवार (sagar pawar), सचिव मुजाहिद कुरैशी, खण्डवा विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शहजाद पवार और महासचिव शोएब शाह को निलंबित (suspend) किया गया है। मामले में आज नोटिस (notice) जारी किया गया है।
बता दे कि मध्यप्रदेश में खंडवा (khandwa loksabha by-election) में लोकसभा का उपचुनाव होना है। जिसको लेकर कांग्रेस की युवा ब्रिगेड की आयोजित होने वाली बैठक से पहले कांग्रेसी नेता आपस में उलझ गए। जहां वाद विवाद इतना बढ़ा कि हाथापाई की नौबत आ गई थी। जिसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया था।