खंडवा के मेडिकल कॉलेज का नाम होगा स्व.नंदकुमारसिंह चौहान, समिति ने प्रस्ताव पारित कर स्वीकृति के लिए भोपाल भेजा

Published on -

खंडवा, सुशील विधानी। खंडवा (Khandwa ) में शासकीय मेडिकल कॉलेज अब तत्कालीन क्षेत्रीय सांसद स्व. नंदकुमारसिंह चौहान के नाम से जाना जाएगा। कलेक्ट्रेट में हुई जिला स्तरीय समिति की बैठक में सर्वसम्मति से इसका निर्णय लिया गया। वन मंत्री विजय शाह (Forest Minister Vijay Shah) की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए। बैठक में खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, सहित पंधाना विधायक राम दांगोरे, मांधाता विधायक नारायण पटेल भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें…लक्ष्मीबाई की समाधि पर पहुंची इमरती, कांग्रेस ने कसा तंज

समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद नंदकुमारसिंह चौहान और विधायकों के अथक प्रयासों से एक छोटे से शहर में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 500 करोड़ रूपए के मेडिकल कालेज की सौगात दी थी। जिसका भूमिपूजन 5 दिसंबर 2015 को स्व. सांसद नंदकुमारसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री शरद जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ था। मात्र तीन वर्षो में यह मेडिकल कालेज बनकर तैयार हुआ। और मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं स्व. सांसद नंदकुमारसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 7 सितंबर 2018 को किया गया। नंदकुमारसिंह चौहान का निधन 2 मार्च 2021 को हुआ। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने तब कहा था कि मेडिकल कॉलेज का नाम नंदकुमारसिंह चौहान के नाम से जाना जाएगा। इसकी घोषणा खुद सीएम ने मंच से की थी। घोषणा के अनुरूप जिला स्तरीय बैठक में जनप्रतिनिधियों ने मेडिकल कालेज का नामकरण स्व. नंदकुमारसिंह चौहान के नाम से करने को निर्णय लिया। इस प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए भोपाल भेजा गया है। भोपाल से हरी झंडी मिलने के बाद खंडवा का मेडिकल कालेज स्व. नंदकुमारसिंह चौहान के नाम से जाना जाएगा। खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग एवं जनभावना को देखते हुए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का नाम तत्कालीन क्षेत्रीय सांसद स्व. नंदकुमारसिंह चौहान के नाम से करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज की घोषणा नंदकुमार सिंह चौहान के अंतिम संस्कार के समय की थी। मेडिकल कॉलेज का नाम स्व. नंदकुमारसिंह चौहान के नाम से होने के बाद उनकी यादें वर्षों-वर्षों तक मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थाई रहेंगी। मेडिकल कॉलेज के डीन अनंत पवार ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद, जिला स्तरीय समिति की बैठक में सर्वसम्मति से इसका निर्णय लिया गया। मेडिकल कॉलेज का नाम स्व. नंदकुमारसिंह चौहान के नाम से किया जाए। जिसका एक पत्र चिकित्सा शिक्षा विभाग को भी भेजा है। जल्द खंडवा मेडिकल कॉलेज का नाम स्व. नंदकुमारसिंह चौहान के नाम से होगा।

खंडवा के मेडिकल कॉलेज का नाम होगा स्व.नंदकुमारसिंह चौहान, समिति ने प्रस्ताव पारित कर स्वीकृति के लिए भोपाल भेजा


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News