खंडवा।सुशील विधानी।
हरसूद में किसान से अपनी कृषि भूमि को नामंत्रण को ऑनलाइन करने के लिए पटवारी को रिश्वत लेना महंगा पड़ गया ₹2000 की रिश्वत लेते इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है पटवारी ने किसान से 2500 रुपए मांगे थे जिसमें ₹2000 की रिश्वत लेते हैं पटवारी धरा गई आवेदक के पिता रामजीवन बांके के नाम से ग्राम निसानिया में खसरा 19 / 1 रकबा 0 . 48 हेक्ट . की कृषि भूमि है जिसे स्वयं के नाम पर नामांतरण कराने हेतु तहसील कार्यालय हरसूद आवेदन पत्र दिया गया था जिसकी पावती तैयार कर पटवारी द्वारा मुझे दे दी गई , लेकिन उक्त पावती को ऑनलाईन नहीं चढाया गया , उक्त पावती को ऑनलाईन चढाने के लिये आवेदक 30 नवम्बर 2019 को पटवारी मैडम से मिला तो उनके द्वारा आवेदक का कार्य करने के एवज में उससे 2500 / – रू0 की रिश्वत की मांग की गई जा रही थी । जिसकी शिकायत फरियादी राहुल बांके द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक महोदय को की गई थी जिस पर आज ट्रेप दल का आयोजन कर आज दिनांक 20 . 01 . 2020 को तहसील कार्यालय हरसूद जिला खंडवा में पटवारी श्रीमती कंचन तिवारी को आवेदक राहुल बांके से 2000 / – रू0 की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथो पकडा गया । पुलिस थाना हरसूद में कार्यवाही जारी है ।
पुलिस ने बताया कि नाम फरियादी – राहुल पिता रामजीवन बांके उम्र – 25 वर्ष ग्राम निसानिया माल तहसील हरसूद जिला खंडवा नाम आरोपिया – कंचन तिवारी पति श्री अंकित अग्निहोत्री उम्र – 32 वर्ष निवासी – 14 आई टाईप एनव्हीडी कालोनी हरसूद मूल निवासी – देवल मोहल्ला सिवनी मालवा।