पर्यटन विभाग ने बनवाया प्रदेश का पहला थीम बेस कैफे, मंत्री उषा ठाकुर ने किया शुभारंभ

Updated on -

खरगोन, बाबूलाल सारंग। पर्यटन विभाग ने महेश्वर के नर्मदा रिट्रीट होटल में अभिनव प्रयोग करते हुए स्थानीय बुनाई कला के उपयोग मे आने वाले उपकरणो का उपयोग करते हुए हैंडलूम कैफे की साज सज्जा की है। यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु होगा। जिला पर्यटन,पुरात्तव और संस्कृति समिति के नीरज अमझरे ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा जिले में पर्यटन क्षेत्र की दिशा में नवाचार कराए जा रहे ताकि जिला पर्यटन क्षेत्र में और अग्रसर हो सके। हस्तशिल्प निगम से सेवनिवृत एवं पर्यटन बोर्ड में आर्ट एण्ड क्राफ़्ट के सलाहकार नागेंद्र मेहता द्वारा प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग के अनुमोदन पश्चात यह निर्माण हुआ है। कला एवं हस्तकला से जुड़े ऐसे प्रयोग जिससे पर्यटकों को आकर्षित तो किया जा सके, साथ ही गुमनामी मे निवास कर रहे शिल्पकारों को प्रशिक्षण देकर उनके उत्पाद पर्यटकों को स्थानीय शिल्प ( सूवेनियर) के रूप में प्रस्तुत किए जा सकें । शिल्पियों को मुख्य धारा मे लाया जाए, उनके लिए स्वरोज़गार के अवसर पैदा किए जा सकें साथ ही शिल्पियों का पर्यटकों से सीधा संवाद स्थापित हो सके इसलिए नर्मदा रिट्रीट में प्रथम तल पर नया हथकरघा थीम पर रेटस्टारेंट बनाया गया है।

Bhopal News : बड़े तालाब में खुदकुशी के इरादे के कूदे वकील, फिर हुआ ये…

इंदौर के फैशन डिजाइनिंग छात्र रवि परिहार, सुश्री निम्मी और सुश्री निलिमा के सहयोग से हथकरघा कैफे के सृजन मे क्रिएटिविटी का काम किया गया। स्थानीय बुनकर परिवार से श्री गोविंद बिछवे ने स्थानीय बुनकरों से चाही गई पुरानी सामग्री उपलब्ध कराने और दिन प्रतिदिन के कामों में लगातार सहयोग किया। श्री मेहता का अनुभवी मर्गदर्शन और युवा पीढ़ी की सोच – लगन का परिणाम है कि पर्यटन विभाग का प्रदेश का पहला थीम आधरित कैफे बन कर पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है। टेक्सटाइल टूरिज़्म की एक और बड़ी परियोजना महेश्वर के लिए भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय द्वारा स्थापित किये जाने की संभावना है। प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग की बैठक सचिव वस्त्र मंत्रालय से हुई है, इस परियोजना के आने से बड़ी संख्या मे स्थानीय लोगों के स्वरोज़गार के अवसर, बुनकरों के लिए खुला बाज़ार और पर्यटकों के लिए कई महत्वपूर्ण सुविधाएँ भी उपलब्ध होंगीं। इस मौके पर उनके साथ सुनील गेहलोद अध्यक्ष भाजपा मंडल महू, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News