CM Ladli Behna Yojana 2024 : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों के लिए खुशखबरी है। सावन माह में प्रत्येक लाड़ली बहन के खाते में आने वाली एक तारीख को 250 रुपए अंतरित किए जाएंगे, यह राशि प्रतिमाह जारी होने वाली 1250 रुपए की राशि के अतिरिक्त होगी। लाड़ली बहनों को प्रतिमाह जारी होने वाले 1250 रुपए पूर्वानुसार उनके खाते में जारी किए जाएंगे। बता दे कि राज्य सरकार द्वारा अबतक योजना की 14 किस्तें जारी की जा चुकी है और अब अगली किस्त रक्षाबंधन से पहले कभी भी जारी हो सकती है।
अग्रदूत पोर्टल से भेजे जाएंगे 1 अगस्त 250 रुपए
- मोहन सरकार द्वारा जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किए “अग्रदूत पोर्टल” को लाँच किया गया है। “सूचना ही शक्ति है” के मंत्र को सार्थक करने वाला अग्रदूत पोर्टल अपने आप में अद्भूत पहल है।इससे मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पहला मैसेज लाडली बहनों को भेजा, यह मैसेज सावन में रक्षाबंधन के शगुन स्वरूप 1 अगस्त को लाडली बहनों के खातों में ₹250 अंतरित करने संबंधी है ।
- पोर्टल के माध्यम से त्रि-स्तरीय रिव्यू के बाद संदेश लोकप्रिय मोबाइल मैसेजिंग एप – व्हाट्सअप पर शेयर किया जाएगा एवं इसके माध्यम से एक साथ मल्टी मीडिया मैसेज ( ग्राफिक्स, टैक्स्ट, लिंक, वीडियो) भी शेयर किए जा सकेंगे। इसके माध्यम से नागरिकों तक आसानी से सूचनाएं पहुंचाई जा सकेंगी।
- अग्रदूत पोर्टल से सूचना प्रसार, व्यापक संचार, समग्र डेटाबेस का उपयोग, WhatsApp के माध्यम से सूचना का प्रसार, सिंगल क्लिक आधारित, यूजर फ्रेंडली, त्रि-स्तरीय अनुमोदन प्रक्रिया कम समय में संपन्न होगी।
- अग्रदूत पोर्टल से प्रदेश के नागरिकों द्वारा चाही गई जानकारियाँ फ़िल्टर की जा सकती हैं। उन्हें श्रेणी अनुसार विभाजित कर मैसेज या सूचनाएं भेजी जा सकेंगी, जैसे उम्र, लिंग, जाति, धर्म, व्यवसाय, विकलांगता, जिला/ स्थानीय निकाय/ क्षेत्र के अनुरूप चयनित कर जानकारी भेज सकेंगे।
अगस्त के पहले हफ्ते में आएगी 15वीं किस्त
संभावना है कि रक्षाबंधन और तीज का त्यौहार को देखते हुए मोहन सरकार 15वीं किस्त भी समय से पहले जारी कर सकती है।सीएम खुद कह चुके है कि हर महीने की 10 तारीख को बहनों के बैंक खाते में राशि जमा हो जाएगी और यदि छुट्टी अथवा अन्य किसी कारण से ऐसा संभव नहीं हुआ तो पहले जमा हो जाएगी। वैसे आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को किस्त जारी की जाती है लेकिन बीते कई महीनों से तय तारीख से पहले किस्त जारी की जा रही है। इससे पहले 13वीं किस्त 7 जून , 12वीं किस्त 10 की जगह 4 मई ,चैत्र नवरात्र (मार्च) और गुड़ी पड़वा (अप्रैल) को देखते हुए 10वीं-11वीं किस्त 1 मार्च और 5 अप्रैल को खातों में भेजी गई थी और इस महीने 10 की जगह 5 जुलाई को 14 वीं किस्त जारी की गई थी।
मई 2023 में शुरू हुई थी यह योजना
- लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी। इसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी।
- इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था।अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं।
- इस योजना में 1 जनवरी 1963 के बाद लेकिन 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता समेत) वर्ष 2023 में आवेदन के लिए पात्र मानी जाती है।
महिलाएं, खुद या उनके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए ।परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये होना चाहिए। - अगर संयुक्त परिवार है तो 5 एकड़ से ज्यादा जमीन न हो, परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी न करता हो।घर पर ट्रैक्टर, चारपहिया वाहन न हो।
यदि कोई महिला 60 वर्ष से कम उम्र की है और किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले से ही प्रति माह 1250 रुपये से कम प्राप्त कर रही है, तो उस महिला को भी 1250 रुपये तक की राशि दी जाएगी। - विवाहित महिलाओं में विधवा, और तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल हैं। जिस साल आवेदन किया जाए, उस साल 1 जनवरी को आवेदक की उम्र 21 वर्ष पूरी हो चुकी होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
"नागरिकों तक अधिक आसानी से पहुंचेगी शासकीय योजनाओं की जानकारी"
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा "अग्रदूत पोर्टल" लॉन्च
लाड़ली बहनों को भेजा गया पहला मैसेज
"1 अगस्त को खाते में आएंगे ₹250"@DrMohanYadav51#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh #अग्रदूत pic.twitter.com/9PikBXe0gc— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 24, 2024
मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को मिलेगा
रक्षाबंधन का शुभ शगुन…मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1 अगस्त 2024 को लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित करेंगे ₹250
➡️यह राशि लाड़ली बहना योजना की ₹1250 प्रतिमाह की राशि से पृथक होगी@DrMohanYadav51@CMMadhyaPradesh@mp_wcdmp… pic.twitter.com/eUG00gWuNP
— Jansampark MP (@JansamparkMP) July 24, 2024
"नागरिकों तक अधिक आसानी से पहुंचेगी शासकीय योजनाओं की जानकारी"
➡️मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा "अग्रदूत पोर्टल" लॉन्च
➡️लाड़ली बहनों को भेजा गया पहला मैसेज
"𝟏 अगस्त को खाते में आएंगे ₹𝟐𝟓𝟎"@DrMohanYadav51#अग्रदूत #JansamparkMP pic.twitter.com/tprJIjpYOQ— Women & Child Development Department, MP (@mp_wcdmp) July 24, 2024