Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। दरअसल इंदौर में 13 मई को चुनाव होना है। जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत के सीईओ को मतदान केंद्रों की तैयारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं इसी कड़ी में मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने सभी जनपद सीईओ को मतदान केंद्रों में जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दे दिए हैं।
दरअसल आपको बता दें की इंदौर में टोटल 13717 दिव्यांग वोटर्स हैं, जिनको देखते हुए मतदान केंद्रों पर रेलिंग वाले रैंप भी बनाए जा रहे है। इसके साथ ही, जहां वोटिंग होगी उन मतदान केंद्र के भवनों की पुताई व साज-सज्जा करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, जिले में 21 आदर्श मतदान केंद्रों की भी योजना बनाई गई है।
दरअसल देश में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान चुनाव आयोग द्वारा किया जा चूका है। वहीं इंदौर में 13 मई को वोटिंग होनी है। इससे पहले इंदौर के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने एक बड़ा निर्णय लिया है। लोकसभा चुनाव 2024 के महत्वपूर्ण आगामी समय को देखते हुए सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया गया है। इससे आगामी आदेश तक, सभी प्रकार के आकस्मिक और अर्जित अवकाशों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
जिले के प्रशासन ने चुनावी प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए इन सभी इंतजामों की शुरुआत की है। मतदाताओं को सुविधाजनक और सुरक्षित मतदान केंद्रों में आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही, नई तकनीकों का भी प्रयोग किया जा रहा है ताकि चुनाव प्रक्रिया में कोई भी कठिनाई न आए।