MP News : इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सरकार लगातार महिलाओं के हित के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। अबआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और संविदा कर्मचारियों के बाद सरकार आशा कार्यकर्ताओं के लिए पंचायत बुलाने का प्लान बना रही है। दरअसल, आशा कार्यकर्ता राज्य सरकार 10 हजार नियत मानदेय देने की मांग कर रही है लेकिन इस मांग को अब तक पूरा नहीं किया जा सका। ऐसे में आशा कार्यकर्त्ता लगातार इसकी मांग सरकार से करती आ रही है।
अभी तक उन्हें सिर्फ दो हजार रुपये नियत और प्रोत्साहन राशि दी जाती है। ऐसे में अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं के चार संगठनों ने महासंघ बना लिया। अब कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही इन आशा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर सकती है। इतना ही नहीं इसके लिए पंचायत भी बुलाई जा सकती है। हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं की गई है लेकिन जल्द ही हो सकती है।
गौरतलब है कि अब तक कई बाद अधिकारियों ने धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। न ही उनकी मांगों को माना गया न ही उन्हें कोई सटीक जवाब दिया गया। ऐसे में सभी नाराज है। मध्यप्रदेश में आशा कार्यकर्ताओं की संख्या 75 हजार से ज्यादा है। ऐसे में चुनाव में उन्हें खुश करने का प्लान सरकार बना रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि सरकार इन्हें खुश करने के लिए नियत मानदेय देने की घोषणा कर सकती है।