डेस्क रिपोर्ट। मंगलवार का दिन मध्यप्रदेश के भ्रष्ट पटवारियों के लिए भारी रहा, सागर और मंडला में लोकायुक्त ने रिश्वत लेते दो पटवारियों को गिरफ्तार किया, पहली कार्रवाई में मंडला जिले के विकास खंड नैनपुर में पटवारी जबलपुर लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गया जानकारी के अनुसार पटवारी दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया है इस कार्यवाही में आवेदक पूर्व उपसरपंच पूरन सिंह ग्राम गोरछापर विकास खंड नैनपुर ने शिकायत की थी, इसमें आरोपी पटवारी ने नामान्तरण के नाम पर दस हजार की रिश्वत की माँग की थी जिसको लेकर जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने पटवारी कुँवर सिंह धुर्वे को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें…. किसानों को बड़ा तोहफा, रबी की 6 फसलों की MSP में वृद्धि, कैबिनेट ने दी मंजूरी, मिलेगा लाभ
वही सागर लोकायुक्त की टीम ने पुस्तिका बनाने के एवज में रिश्वत ले रहे पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा है, मामला सागर जिले के परसोरिया का है रिश्वत लेते जैसे ही लोकायुक्त की टीम ने पटवारी कों पकड़ा वह रोने लगा, जानकारी के अनुसार परसोरिया हल्का निवासी सोनू अहिरवार ने अपने खेत केशव आयकर की ऋण पुस्तिका बनाने के लिए हल्के के पटवारी सौरभ जैन के पास आवेदन दिया था ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में पटवारी सौरभ जैन सोनू से 10 हजार की मांग कर रहा था, जिसके बाद वह 7000 लेने को राजी हुए, पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत सोनू ने करीब 10 दिन पूर्व सागर लोकायुक्त कार्यालय में की, जिसके बाद मंगलवार की दोपहर योजना बनाकर सोनू ने जैसे ही पटवारी सौरभ को रिश्वत दी, वैसे ही पटवारी सौरभ जैन को पास में ही मौजूद लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया, पकड़े जाते ही पटवारी जोर जोर से रोने लगा।