Mandi Bhav: इंदौर मंडी में काबुली चने में करीब 200 रुपये क्विंटल की रही तेजी, तुअर और मसूर में आई गिरावट, यहां पढ़े प्रदेश का मंडी भाव

Mandi Bhav: तमाम कोशिशों के बाद भी इंदौर मंडी में काबुली चने के दाम पर कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। बीते कुछ दिनों से मंडी में काबुली चने के दामों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। यहां पढ़िए मध्य प्रदेश मंडी के हर दिन के ताजा भाव।

Mandi Bhav: सरकार के तमाम कोशिशों के बावजूद दाल-दालहन के दाम पर प्रभाव नहीं दिख रहा है। मध्य प्रदेश के इंदौर में मंडी भाव की बात की जाएं बीते कुछ दिनों से काबुली चने में उछाल जारी है। मंडी में इस समय काबुली चने में करीब 200 रुपये क्विंटल की तेजी दर्ज की गई है। वहीं आवक कम होने से दालों के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। यहां पढ़िए अनाज और सब्जियों के सटीक मंडी भाव।

इस खबर में हम आपके लिए इंदौर मंडी का ताजा और सटीक भाव लेकर आएं हैं। प्रतिदिन मार्केट में अनाज और सब्जियों के रेट आने वाले उतार चढ़ाव की सटीक जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava