दो सगे भाइयों समेत 3 मासूमों की डूबने से मौत, 7 घंटे सर्चिंग के बाद मिले शव

मंदसौर| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) जिले में दो जुड़वाँ बच्चों समेत तीन मासूमों की डूबने से मौत हो गई| तीनों बच्चों की उम्र 10 से 13 वर्ष की है। यह तीनों बच्चे शुक्रवार से ही घर से लापता थे| शनिवार को करीब 7 घण्टों के रेस्क्यू (Rescue) के बाद शाम को तीनों बच्चों के शव बरामद किए गए।

जानकारी के मुताबिक सीतामऊ में शनिवार को एक साथ तीन बच्चों की मौत हुई। शुक्रवार को यह तीनों बच्चे घर से निकले थे, जिनकी तलाश के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की थी| अयोध्या बस्ती निवासी सुरेश बलाई ने शिकायत दर्ज करवाई की उसके दोनों जुड़वां बेटे नागेश और योगेश दोनों की उम्र 10 वर्ष है। दोपहर में घर से गौशाला में खेलने का कहकर गए थे। देर शाम तक भी दोनों नही लौटे तो वो खाती मोहल्ला निवासी कमलेश खाती के यहाँ ढूंढने पहुंचा। यहां पता चला कि उसका पुत्र दीपक 13 वर्ष भी दोपहर से घर नहीं लौटा।

इस बीच शनिवार सुबह आठ बजे तालाब किनारे एक बच्चे के शव की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तालाब में सर्चिंग शुरू की| शाम तक तीनों बच्चों के शव पुलिस और गोताखोरों ने निकाल लिए|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News