लोकायुक्त की बड़ी करवाई, नगर पालिका के सब इंजीनियर को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा

मंदसौर,डेस्क रिपोर्ट। भ्रष्टाचार पर सरकार के लगातार एक्शन के बाद भी अधिकारी कर्मचारी रिश्वत (Bribe) लेने से नहीं घबराते। उन्हें ना तो अपनी प्रतिष्ठा जाने का डर है और ना ही नौकरी पर खतरे की चिंता। इसी क्रम में मंदसौर (mandsaur) में लोकायुक्त पुलिस ने आज (4 नवंबर) एक और भ्रष्ट कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने मंदसौर में नगर पालिका के सब इंजीनियर को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जैसे ही इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही नपा कार्यालय में हड़कंप सा मच गया।

यह भी पढ़े…ग्वालियर में पकड़े गये कलेक्टर साहब! पुलिस ने दर्ज किया मामला


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”