मंदसौर, तरुण राठौर| मंदसौर (Mandsaur) पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के सामने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की| इस दौरान मुख्यमंत्री स्वयं ज्ञापन लेने आये और मंच से मांगें पूरी होने का आश्वासन भी दिया|
दरअसल, नियमितीकरण न किये जाने एवं 5 जून 2018 सामान्य प्रशासन की संविदा नीति, नियमित समकक्ष पद 90 प्रतिशत वेतनमान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 2 साल बीत जाने के बाद भी लागू न होने से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों में सरकार के प्रति आक्रोश है। इसी को लेकर संविदा कर्मी लगातार अपनी मांगों को धरना प्रदर्शन कर सरकार तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं|
इसी क्रम में रविवार को सुवासरा विधानसभा के सीतामऊ में आयोजित सभा में शामिल होने जब मुख्यमंत्री शिवराज जा रहे थे| तब उन्होंने प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मचारियों से मुलाक़ात की और ज्ञापन लिया| सीएम ने मंच से बोलते हुए संविदा कर्मचारियों, समेत अतिथि शिक्षकों एवं अन्य की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया|