ठेकेदार के गुर्गे उड़ा रहे है नियमों धज्जियां, परेशान होकर ग्रामवासी पहुंचे थाने

मंदसौर। तरुण राठौर| जिले में लोग कोरोना से डरे हुए है। ऐसे में शराब ठेकेदार आम लोगो के जीवन के साथ खुलकर खिलवाड़ कर रहा है। संकट काल के इस समय को अवसर में बदल रहा है। इसका उदाहरण रोज जिलेभर के शराब के ठेके पर देखने को मिल रहे है। इस समस्या की ओर न तो आबकारी विभाग ध्यान दे रहा है और नही पुलिस प्रशासन। इसी वजह से शराब ठेकेदार के गुर्गे प्रशासन के नियमो की जमकर धज्जिया उड़ा से बाज नहीं आ रहे है। वहीं अनलॉक 2 की गाइड लाइन की भी जमकर अवेहलना की जा रही है।

ठेके पर बैठे गर्ग़े न तो मुँह पर मास्क लगाते है ओर न ही शराब लेने आ रहे लोगो के हाथ सेनेटाइज करा रहे। न हीं उन्हें मुंह पर मास्क लगाने की हिदादत दे रहे है। जबकि ठेके शराबी सब पास पास खड़े होकर शराब खरीद रहे है। और ठेकेदार उनसे सोशल डिस्टेंस का पालन नही करा रहा है। बस ठेके के बाहर प्रशासन को दिखाने के लिए गोले बना रखे है। जिले के सभी शराब के ठेकों पर बाहर से आए लोग बैठे है। जिनकी जानकारी अबतक आबकारी विभाग सहित पुलिस विभाग को भी नहीं है। जिनकी वजह से जिले में कोरोना फैलने का डर अधिक है। वहीं रोज ये बाहर से आए गुर्गे आम नागरिकों को परेशान करते है। जिसके चलते दलौदा थाने पर मोरखेड़ा के ग्रामवासी शिकायत लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया था कि किस तरह से ठेकेदार के गुर्गे ने गांव में किस से मारपीट करते हुए जमकर उत्पात मचाया है। यही नहीं राजस्थान की तरफ से आने वाले लोगों को ये रोकते हैं। उन्हें हतियार दिखाकर चमकाते है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News