मंदसौर।तरुण राठौर।
शिव का पवित्र महा सावन का आगाज हो गया है। आज पहला दिन ओर इस महा का पहला सोमवार है। ऐसे में भक्त अपने आराध्य देव महादेव के दर्शन किए बिना कैसे रह सकते है। जबकि दूसरी ओर महामारी का दौर जारी है। वहीं एक बार फिर से कोरोना ने जिले में रफ्तार तेज कर दी है। कल रात आई रिपोर्ट में 10कोरोना पॉजिटव निकले थे। जो क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों के थे। ऐसे में प्रशासन के सामने समस्या है कि वह लोगो को इस घातक बीमारी से बचाते हुए प्रभु के दर्शन लाभ लेने दे। जिससे ध्यान में रखते हुए अष्टमुखी पशुपतिनाथ के दरबार में मंदिर प्रशासन ने चाक चौबन की खासी व्यवस्ता की है कि किसी भी तरह मंदिर परिसर में भीड़ जमा नही हो। साथ ही श्रद्धालु की चेकिंग कड़ाई से की जा रही है। ताकि कोई पॉजीटिव मरीज अंदर प्रवेश न कर सके। यही नहीं मंदिर परिसर में सावन मास में होने वाले अनुष्ठान नही हो रहे है। साथ ही लोगो से सोशल डिस्टेंड का ध्यान रखने को कहा जा रहा है।