मंत्री के क्षेत्र में बैल की जगह जुता किसान का परिवार

मंदसौर। तरुण राठौर| महामारी के चलते जहां लोगो में डर है। वहीं जिले के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने है। जिसको लेकर क्षेत्र में दोनों पार्टी सक्रिय हो गई है। खुद सत्ता पक्ष बीजेपी विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर किसान के साथ धोखा करने का आरोप लगा रही है। जिससे उपचुनाव में मुद्दे गायब हो गए। किन्तु कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए मंत्री हरदीपसिंह डंग के विधानसभा क्षेत्र के गांव खुरावन में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जो मंत्री हरदीपसिंह की किसान समर्थक नीतिको को बताता है क्योंकि हरदीपसिंह इस क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके है। और तीसरी बार बीच में पाला बदलकर फिर से क्षेत्र में चुनाव लड़ है। वे क्षेत्र में जहां भी जा रहे खुद को किसान का बेटा बता रहे है पर उनके क्षेत्र का ये चौंकाने वाला मामला जिसमें दशरथ नामक किसान बैल नहीं होने के चलते परिवार के साथ मिलकर खुद खेत में खरपतवार कर रहा है।

इस काम में उसकी पत्नी व दो छोटे बच्चे साथ दे रहे है जो बैल की जगह लगकर हल खिंच रहे है। दशरथ का कहना है कि हमारी 3 बिगा जमीन है। पर घर में बैल नहीं है ऐसे में हम परिवार के 5 सदस्य मिकर खरपतवार का काम कर रहे है क्योंकि बारिश का सीजन आ गया है। खेत में धान बोना है जिसको बोने से पहले जमीन को उकेला जाता है। पर परिवार के पास इतने पैसे नहीं है कि वह बैल खरीद ले। जबकि चुनाव आते है नेता आते है। किसानों की समस्या हल करने की बात कह जाते है पर समस्या जस की तस बनी रहती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News