विधायक सिसोदिया का सुझाव मध्य प्रदेश के बाद अब पूरे देश में हुआ लागू

मंदसौर, डेस्क रिपोर्ट। भाजपा के वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया का साल 2017 में मध्यप्रदेश की विधानसभा में दिया गया सुझाव मंदसौर और मध्य प्रदेश के बाद अब पूरे देश भर में कानून की शक्ल लेकर लागू होने जा रहा है। अब पूरे देश भर में सूर्यास्त के बाद भी शव का पोस्टमार्टम किया जा सकेगा। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने अंग्रेजों के समय की इस व्यवस्था को खत्म करने का आदेश दिया इसके साथ ही यह नियम अब पूरे देश भर में लागू हो गया।

MP PAT Exam 2021: 5 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा, बदले नियम, जाने नई अपडेट

दरअसल साल 2017 में मध्यप्रदेश की विधानसभा में विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने मध्य प्रदेश सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया था कि दुर्घटना में या फिर अन्य आकस्मिकता में यदि किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसका पोस्टमार्टम सूर्यास्त के बाद नहीं हो पाता है। अगले दिन सुबह पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार में दोपहर तक का वक्त निकल जाता है। ऐसे में मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है ।इसलिए अंग्रेजों के जमाने की इस व्यवस्था को बदलाव कर सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम किए जाने चाहिए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur