MP PAT Exam 2021: 5 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा, बदले नियम, जाने नई अपडेट

MPPEB recruitment

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (professional examination board) ने परीक्षा को लेकर बड़ी तैयारी की है। दरअसल परीक्षा (Exam) में गड़बड़ी की आशंका को कम करने के लिए आधार सत्यापन (aadhar verification) और बायोमेट्रिक सत्यापन (biometric verification) अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड (MPPEB) का कहना है कि इस तरह से फर्जी विद्यार्थियों के परीक्षा में शामिल होने की संख्या में कमी आएगी।

बता दें कि मध्य प्रदेश में 5 से 7 दिसंबर को प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (MP PAT Exam 2021) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें आधार और बायोमेट्रिक सत्यापन करना अनिवार्य किया गया है। हालांकि आधार सत्यापन की प्रक्रिया में लंबा समय लगेगा। जिसके कारण MPPEB द्वारा छात्रों को समय से पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंचने की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही निर्देश दिया गया है कि समय पूरा होने के बाद परीक्षा केंद्र पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi