मंदसौर। तरुण राठौर| जिले में लगातार कोरोनो के मरीज मिल रहे है। ओर आज भी कोरोना के दो मरीज नए मिले है। जिसके बाद जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 108 हो गई है। लेकिन जनप्रतिनिधि इसके परे नियमों का पालन करने बच रहे हैं| जिसका एक उदाहरण आज जिले में देखने को मिला। जब सत्ताधारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी उपचुनाव की तैयारी को लेकर बैठक करने मन्दसौर जिले में आए। इस बैठक में मन्दसौर जिले के 3 विधायक सहित सांसद व पार्टी के जिला अध्यक्ष , युवामोर्चा अध्यक्ष सहित पार्टी सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस बीच वहां मौजूद सासंद ने अपने मुंह पर मास्क नहीं लगा रखा था। जबकि राष्ट्रीय महासचिव सहित विधायको के चेहरे पर मास्क था, साथ ही इस बैठक में कोरोना को लेकर दिए गए सरकार के निर्देशों को दत्ता बताते हुए बड़ी तादाद में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे, जिसे वहां पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते कोई भी नजर नही आया। सबके सब राष्ट्रीय महासचिव को अपनी ताकत दिखाते नजर आए। और यही वजह रही कि हर कोई जन प्रतिनिधि कोरोना बीमारी की परवाह किए बिना बड़ी तादाब में अपने साथी लेकर बैठक में पहुंचे।