मंदसौर/तरूण राठौड़
कोरोना काल में बनी शिवराज सरकार में बिना विधायकी के मंत्री बने हरदीपसिंह डंग मंत्री बनने के बाद पहली बार जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस स्वागत समारोह को देखकर लग रहा था कि जिले में कोरोना जैसी कोई महामारी नहीं है, बस चारों ओर सिर्फ उपचुनाव की रौनक है। लेकिन इसी रौनक के बीच कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की खूब धज्जिया उड़ाई गई। ऐसा लग रहा था कि कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन व नियम सिर्फ आम जनता के लिए है, नेताओं के लिए नहीं। यही वजह है कि नेता इस महामारी के दौर में भी इतनी बड़ी तादाद में नेताओं के समर्थक और प्रशंसक इकट्ठा हो जाते है और प्रशासन उनका कुछ नहीं कर पाती है।
इस दौर की राजनीति उस मोड़ पर पहुँच गई है जहाँ नेता एक दूसरे पर कटाक्ष करने के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जिनसे वो कभी बचा करते थे और कहते थे कि राजनीति में शालीनता और मर्यादा होनी चाहिए। लेकिन मंदसौर पहुंचे मंत्री हरदीपसिंह ने कमलनाथ सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी सरकार भ्रष्ट लोगों की सरकार थी इसी लिए वह गिर गई।