मंदसौर में सिसौदिया समर्थक धरने पर बैठे,सोशल मीडिया पर चेतावनी- “उपचुनाव पर भारी न पड़े फैसला”

मंदसौर/तरूण राठौड़

शिवराज सरकार के बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार के बाद प्रदेश में फिर सियासी माहौल गर्मा गया है। सिंधिया खेमे को अधिक तवज्जो मिलने से कई बीजेपी कार्यकर्ताओं में न सिर्फ नाराजगी है बल्कि वो अपना विरोध साफ तौर पर जाहिर भी कर रहे हैं।

मंदसौर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक रह चुके यशपाल सिंह सिसौदिया को मंत्रिमंडल में स्थान न मिलने पर उनके समर्थकों ने शहर के ह्रदय स्थल घंटाघर पर धरना प्रदर्शन किया। यही नहीं कई समर्थकों ने सोशल मीडिया पर भी विरोध किया है और चेतावनी दी कि उनकी उपेक्षा करना कहीं बीजेपी को उपचुनाव में भारी न पड़ जाए क्योंकि सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में राजपूत समाज की जनसंख्या अच्छी है और विधायक का सुवासरा क्षेत्र में काफी प्रभाव है। ऐसे में उनकी अनदेखी करना भाजपा के लिए धर्म संकट खड़ा कर सकता है। बता दें कि हरदीप सिंह से पहले ही विधानसभा क्षेत्र की जनता नाराज चल रही है। यही नहीं पहले ही भाजपा में द्वंद चल रहा है ऊपर से विधायक सिसोदिया की अनदेखी करना चुनाव में भाजपा के लिए शुभसंकेत नहीं है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News