मंदसौर के तीन विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में, दो ने पाया प्रथम स्थान

मंदसौर/तरूण राठौड़

कोरोना काल के प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की हायर सेकेंडरी परीक्षा में मन्दसौर के तीन छात्र ने मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है। इनमें दो विद्यार्थी प्रथम स्थान पर और एक द्वितीय स्थान पर रहे हैं। ये छात्र व छात्राएं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 मन्दसौर में अध्ययन करते हैं। प्रिया पिता शंभूलाल राठौड़ और रिंकू पिता मुकेश बाथरा ने विज्ञान संकाय के गणित विषय की प्रावीण्य सूची में 500 में से 495 अंक हासिल किया है और दोनों ने ही पहला स्थान पाया है। वहीं हरीश पिता जगदीश कारपेंटर ने गणित में 500 में से 491 अंक प्राप्त कर प्रावीण्य सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

प्रिया मल्हारगढ़ के ग्राम कनघट्टी में रहती है जबकि रिंकू बाथरा मन्दसौर के जनकुपुरा में नाना नानी के पास रहकर पढ़ाई करती है। तीनों छात्र ने कड़ी मेहनत और लगन से रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई कर सफलता प्राप्त की है। छात्रा रिंकू आगे कॉम्पिटिशन के एग्जाम देकर आईआईएस बनना चाहती है तो प्रिया राठौड़ भी यूपीएससी फाइट कर अफसर बनना चाहती है। तीनों छात्र छात्राओं ने इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षक और परिजनों को दिया है ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News