इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर की युवती के साथ कानपुर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा कथित तौर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दोनों की मुलाकात पिछले साल मेट्रिमोनियल साइट पर हुई थी। दोनों के परिवारों के बीच रिश्ते की बात आगे बढ़ी, लेकिन इस दौरान युवक के परिवार ने लड़की पसंद नहीं है कहकर रिश्ता तोड़ दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी युवक युवती से चोरी-छुपे मिलता रहा और उसे शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
पीड़िता ने बताया कि युवक ने मार्च 2022 में चार से ज्यादा बार युवती से संबंध बनाए। जब कुछ दिन पहले पीड़िता ने आरोपी से शादी की बात कही तो उसने साफ मना कर दिया।
इसके बाद युवती ने थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि अक्टूबर 2021 में शादी डॉट कॉम के माध्यम से आरोपी निर्मल राठौर (30) पिता गंगा राठौर निवासी कानपुर की पहचान इंदौर की रहने वाली युवती से हुई थी। एक-दूसरे से मिलने के बाद दोनों के परिवार भी आपस में मिले। तब लड़के के घरवालों ने युवती को नापसंद कर दिया, लेकिन आरोपी निर्मल लगातार युवती से संपर्क में था। उससे बातचीत कर रहा था। आरोपी बेंगलुरु की एक कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करता है और लॉकडाउन के बाद से ही वह अपने घर कानपुर से वर्क फ्रॉम होम कर रहा था।
ये भी पढ़े … छात्रों के लिए अच्छा मौका, तीन दिन के जॉब मेले में आएंगी 30 से ज्यादा कंपनिया
इसी दौरान वह मार्च 2022 से लेकर अबतक कई बार कानपुर से इंदौर आया और विजय नगर थाना क्षेत्र की होटल में चार से अधिक बार संबंध बनाए।
युवक द्वारा मना होने के बाद पीड़िता ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। शनिवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर विजयनगर थाने लाया गया।