सागर, डेस्क रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के स्वच्छ भारत अभियान (swach bharat abhiyan) के तहत मध्य प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Minister Govind Singh Rajput) ने सुरखी विधानसभा के ग्राम बटयावदा में गांव के लिए बड़ी सौगात दी है। उन्होंने गांव को कचरा मुक्त बनाने के लिए ग्राम पंचायत को कचरा गाड़ी भेंट की और खुद कचरा गाड़ी चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
ये भी पढ़ें- सिवनी : सड़क पर दौड़ रहे बच्चों पर तेंदुए का हमला, 10 साल के बच्चे की मौत, एक घायल
इस अवसर पर उन्होंने संकल्प लिया कि हर गांव में शहरों की तर्ज पर कचरा गाड़ी उपलब्ध करवाएंगे। तो वहीं स्वच्छता के प्रति संदेश देने के लिए मंत्री ने खुद कचरा गाड़ी चला कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान मंत्री राजपूत ने ग्रामीणों को बताया कि कचरा गाड़ी प्रतिदिन हर घर तक पहुंचेगी और सभी से सहयोग करने और कचरे को गाड़ी में ही डालने की अपील की।
प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान से प्रभावित होकर स्वच्छ भारत अभियान के तहत सुरखी विधानसभा के ग्राम बटयावदा में ग्राम कचरा गाड़ी का शुभारंभ किया एवं संकल्प लिया कि हर ग्राम में कचरा गाड़ी उपलब्ध करवाऊँगा शहरों की तर्ज पर #स्वच्छभारतअभियान pic.twitter.com/SVpce2mVlW
— Govind Singh Rajput (@GovindSingh_R) November 21, 2021
दरअसल, चुनाव के समय मंत्री राजपूत ने बटयावदा वासियों से वादा किया था कि उनके लिए बावना नदी पर पुल का निर्माण करके देंगे। इससे लोगों को आवागमन की सुविधा के साथ जल भराव की स्थिति से भी मुक्ति मिलेगी। वादे के अनुसार गोविंद राजपूत ने ग्रामवासियों को 3 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल की सौगात दी है, जिससे बटयावदा सहित 20 गांव के लोगों को आवागमन की सुविधा होगी।