रतलाम, मनोज श्रीवास्तव। रतलाम में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान मंत्री भदौरिया ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी गौरव तिवारी के साथ परेड का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री का संदेश का वाचन किया। रतलाम के पुलिस लाइन ग्राउंड पर मुख्य समारोह का आयोजन किया गया, जहां कोविड गाईडलाईन का पूरी तरह पालन किया गया।
ये भी देखें- सरकारी नौकरी: इन पदों पर निकली है भर्ती, सैलरी 1.42 तक, जल्द करें एप्लाई
प्रभारी मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया है। स्वतंत्रा दिवस पर खासकर स्वास्थ्य विभाग और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना काल में किए गए उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। मुख्य समारोह में शामिल होने के बाद प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजमल चोरड़िया के आवास पर उनका सम्मान करने पहुंचे।