कोरोना काल : 17 वर्षीय बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि, निगमकर्मी भी हो गए भावुक

मुरैना, संजय दीक्षित। कोरोना काल में समाज की कई धारणाएं टूटी है। जहां मुरैना (Morena) जिले में 17 वर्षीय नीतू ने अपने पिता को शमसान घाट में मुखाग्नि दी। पंकज सोनी की कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के चलते मौत हो गई। ऐसे में बेटी नीतू ने रोते हुए कहा कि ‘मेरे भाई नहीं है तो क्या हुआ’ मैं ही अपने पिता की बेटी और बेटा दोनों थी, मैं अपने पिता को मुखाग्नि दूंगी। यह सुनकर वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी नगर निगम के एचओ जगदीश टैगोर को दी। निगम ने अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी और कांडों का इंतजाम किया और मासूम बेटी ने आंखों में आंसू लेकर अपने पिता के शव को मुखाग्नि दी।

यह भी पढ़ें:-रतलाम : जिस समय चल रहा था 60 बेड ओपनिंग का कार्यक्रम, बिस्तर न मिलने से वकील ने सड़क पर ही तोड़ दिया दम


About Author
Avatar

Prashant Chourdia