वन विभाग के अमले ने अवैध रेत से भरे 3 ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े

Pooja Khodani
Published on -
MORENA

मुरैना, संजय दीक्षित। वन विभाग (Forest department) की टीम ने आज शुक्रवार (Friday) सुबह नंदे पुरा रोड से चम्बल नदी (Chambal River) के अवैध रेत (Illegal sand) से भरे हुए दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जप्त कर वन विभाग की डिपो में कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, बड़ोखर में अवैध रेत की मंडी लग रही थी, जिसकी सूचना काफी दिनों से वन विभाग और पुलिस को थी लेकिन कार्यवाही को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।तभी आज डीएफओ (DFO) के नेतृत्व में जौरा, कैलारस, अम्बाह से फोर्स को एकत्रित कर ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ने की कार्यवाही की हैं।इसके साथ ही सहराने रोड से भी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा हैं जिसमे फोर्स को देखकर ट्रेक्टर ट्रॉली चालक वाहन छोड़कर भाग गया।वन विभाग के अमले ने ट्रैक्टर ट्रॉली को ले जाकर राजसात की कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिया हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News