मुरैना, संजय दीक्षित। वन विभाग (Forest department) की टीम ने आज शुक्रवार (Friday) सुबह नंदे पुरा रोड से चम्बल नदी (Chambal River) के अवैध रेत (Illegal sand) से भरे हुए दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जप्त कर वन विभाग की डिपो में कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बड़ोखर में अवैध रेत की मंडी लग रही थी, जिसकी सूचना काफी दिनों से वन विभाग और पुलिस को थी लेकिन कार्यवाही को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।तभी आज डीएफओ (DFO) के नेतृत्व में जौरा, कैलारस, अम्बाह से फोर्स को एकत्रित कर ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ने की कार्यवाही की हैं।इसके साथ ही सहराने रोड से भी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा हैं जिसमे फोर्स को देखकर ट्रेक्टर ट्रॉली चालक वाहन छोड़कर भाग गया।वन विभाग के अमले ने ट्रैक्टर ट्रॉली को ले जाकर राजसात की कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिया हैं।