मुरैना जिला अस्पताल से 7 मरीज डिस्चार्ज, डॉक्टरों ने गाना गाकर किया खुशी का इजहार

मुरैना/संजय दीक्षित

कोरोना महामारी के चलते देशभर में 21 दिन का लॉक डाउन बढ़ाकर अब 3 मई तक कर दिया गया है। कलेक्टर प्रियंका दास ने आज हेल्थ बुलटेन में कहा कि कोरोना वायरस मरीजों के आंकड़ों को देखते हुए आज पीएम मोदी के संबोधन के साथ ही यह 19 दिन का लॉक डाउन और बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है। वहीं मंगलवार को जिले वासियों के लिए खुशी की बात ये है कि मुरैना जिला अस्पताल में कोरोना के जो 14 पॉजिटिव मरीद थे, उनमें से 7 की रिपोर्ट दूसरी बार भी निगेटिव आई है। इसके बाद मंगलवार को 7 मरीजों को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया हैं।

हालांकि घर जाने का बाद इन 7 लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा जाएगा। लेकिन इनके डिस्चार्ज का मौका इस मायने में खास बन गया कि इनकी छुट्टी के समय यहां उनकी देखभाल में लगे डॉक्टरों ने अनमोल तोहफा दिया। मरीजों की छुट्टी होने के बाद जिला अस्पताल में कुछ अनोखा देखने को मिला जिसमें मरीजों को घर भेजने के बाद ड्यूटी पर लगे डॉक्टरों ने ‘ जिंदगी एक जंग हैं ‘ गीत गाकर खुशी का इजहार किया। इसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा हैं और सभी इन डाक्टरों का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News