Morena News : मुरैना के अंबाह तहसील में बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 9 वर्षीय बालक की मौत हो गई। बता दें कि बालक अपने भाई के संग कोचिंग करने आया था। कोचिंग टीचर के यहां बगल से बने हुए मकान के छत पर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही थी। जिसकी चपेट में आने से बालक की मौत हो गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, परिजनों ने इस घटना के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।
एलएस स्कूल गुलाबपुरा में पढ़ता था बच्चा
इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। बता दें कि बच्चे का नाम देवराज सकवा था जो कि एलएस स्कूल गुलाबपुरा में पढ़ता था। दरअसल, खुले हुए विद्युत तार घरों के ऊपर से निकलती हुई हाईटेंशन लाइनें डीपीओ से निकले हुए हर गली-मोहल्ले में देखने को मिलेगा।
परिजनों में दिखा आक्रोश
हादसा होने के बाद बस्ती वाले एकजुट होकर सिविल अस्पताल पहुंचे। इस दौरान लोगों ने बताया कि 4 साल में 5 हादसे हाईटेंशन लाइन के कारण हो चुके हैं। तब भी बिजली विभाग ने तारों को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया। आगे लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत करने पर बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा उनके संग में अभद्र व्यवहार किया जाता है। कहीं-ना-कहीं लोगों में विभाग के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला है।
मुरैना से नितेद्र शर्मा की रिपोर्ट