थाने में अचानक हुआ विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी सहित 4 घायल, दो गंभीर

Published on -

मुरैना | मध्य प्रदेश के मुरैना में पुलिस द्वारा जब्त कर थाने लाये गए पटाखों में विस्फोट हो गया| इस विफट में तीन पुलिसकर्मी सहित चार लोग घायल हो गए|  घायल आरक्षकोंं में दो की हालत गंभीर है जिन्हें मुरैना जिला अस्पताल से ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया है। जहां पर उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है इस धमाके में थाना भी तहस नहस हो गया और कई सामान भी टूट फूट गया| 

जानकारी के मुताबिक जौरा थाने में शनिवार को जब्त किए हुए पटाखे रखते समय अचानक विस्फोट हो गया। दीपावली के लिए बनाये जा रहे अवैध पटाखे और आतिशबाजी को जब्त कर पुलिस थाने लाइ थी| जहां एफआईआर लिखाते समय अचानक आतिशबाजी में धमाका हुआ जिसमें आरक्षक जितेन्द्र गुर्जर सहित 3 आरक्षक घायल हो गए। विस्फोट के दौरान आरक्षक जितेन्द्र सिंह गुर्जर, विकास शर्मा, गुल्थूराम घायल हो गए। थाने में किसी काम से आया लोडिंग ड्राइवर राजस्थान निवासी रामदेव भी चोटिल हो गया। घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया| गंभीर घायल जितेन्द्र सहित दो आरक्षकों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। एक आरक्षक का मुरैना में ही इलाज जारी है। 

बता दें कि दिवाली से पहले कई जगह अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम किया जा रहा है, शिवपुरी और गुना में बड़े हादसे पिछले दो दिनों में हो चुके हियँ| वहीं मुरैना में कई जगहों पर अवैध रूप से देशी पटाखे तैयार किये जाते हैं जिसमें पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पुलिस ने शनिवार दोपहर करीब 12 बजे नरेश के घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर पटाखों को जब्त कर लिया। पटाखों को वाहन से पुलिस थाने लाई। इसी दौरान विस्फोट हो गया।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News