मुरैना।
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई की गई है।यहां बीजेपी नेता साधु राठौर समेत 13 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।बड़ी बात ये है कि मिलावटखोरों के खिलाफ पहली बार इतनी बड़ी तादाद में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अब इन मिलावटखोरों की गिरफ्तारी शुरू की जाएगी, ताकि उन्हें कोर्ट में पेश कर कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सके। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से सिंथेटिक दूध, पनीर, मावा बनाकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
साधु राठौर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष है।कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने यह मामला दर्ज किया है और कार्रवाई जारी है।कुछ दिनों पहले भी एसटीएफ और खाद्य विभाग ने छापा मारा था। घातक केमिकल, रिफाइंड सहित अन्य अनुपयोगी सामग्री से रोज लाखों लीटर सिंथेटिक दूध व क्विंटलों पनीर बनाने व बेचने वाले बीजेपी नेता समेत 13 लोगों के खिलाफ अंबाह, जौरा व कैलारस थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 272, 273, 120 बी, खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की धारा 51, 59 के तहत केस दर्ज किए गए हैं। कार्रवाई के बाद से ही हड़ंकप मचा हुआ है।