मुरैना। संजय दीक्षित। प्रदेश में कलेक्टर की अनूठी पहल,बाजारों में अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए किराना मोबाइल वैन को दिखाई हरी झंडी। मुरैना-शहर में लॉक डाउन के दौरान आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा किराना मोबाइल के द्वारा खाद्य सामग्री घर घर तक पहुंचाने का काम जिला कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के द्वारा किया गया है। मोबाइल वेन शहर के सभी वार्ड में भ्रमण कर आम नागरिकों को थोक मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएगी।कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से जो लोग घरों से नही निकल पा रहे हैं।उनके लिए कुछ समाजसेवी और थोक विक्रेता के द्वारा बिना मुनाफे के घर घर राशन देने के लिए किराना वैन को शुरू किया गया हैं। जिससे उनको उचित मूल्य पर खाने पीने के सामग्री घर बैठे मिल सके।ये वैंन निरंतर 21 दिन तक लगातार शहर में अलग अलग जगहों पर भर्मण करेंगी।
मुरैना में प्रशासन की सराहनीय पहल, किराना मोबाइल वैन घर-घर पहुंचाएगी ज़रूरी सामान
Published on -