कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान – यदि सच कहने वाला बागी है तो मैं भी बागी हूँ

कांग्रेस

मुरैना, संजय दीक्षित। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal nath) पर भाजपा (BJP) द्वारा FIR करवाने के बाद अब कांग्रेस (Congress)  भी आक्रोशित है। कांग्रेस नेता अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) और भाजपा (BJP) पर हमलावर हैं। कमलनाथ (Kamal nath) के बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता शिवराज सरकार पर कोरोना से मौत के आंकड़े छिपाने के आरोप लगा रहे हैं।  मुरैना के कांग्रेस विधायक राकेश मावई (Congress MLA Rakesh Mavai) ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि मेरे यहाँ भी जितनी मौत कोरोना (Corona) से हुई प्रशासन उससे कहीं कम बता रहा है। कमलनाथ (Kamal nath) जी ने सच बोला है और यदि सच बोलने वाला बागी है तो मैं भी बागी हूँ।

मुरैना के कांग्रेस विधायक राकेश मावई (Congress MLA Rakesh Mavai)ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो बनाकर वायरल किया है। कांग्रेस विधायक  ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ भाजपा द्वारा कराई गई एफआईआर दर्ज की निंदा की और कहा कि अगर सच कहना बागी हैं तो समझो हम बभी बागी हैं। उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से मौतों का दो वर्ष का आंकड़ा दिया गया है। वह गलत दिया गया हैं। कांग्रेस विधायक ने कहा कि ये बड़े शर्म की बात है कि जब कोरोना से मौतें हुई हैं तो आंकड़ों को क्यों छिपाया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आंकड़ों को लेकर ने सच बोला है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....