दतिया : मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना में जोड़ों को बाँटे गए उपहार वापस लेगा प्रशासन, बाँटी गई घटिया सामग्री

दतिया, सत्येन्द्र रावत। 20 मई को दतिया जिले में हुए सामूहिक मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत जोड़ों को दी गई उपहार सामग्री वापस लेने का प्रशासन ने फैसला लिया है ऐसा पहली बार होगा कि सरकार की तरफ़ से शादी में दिया गय उपहार, समान वापस लिया जाएगा, दरअसल जो सामग्री इन जोड़ों को बांटी गई थी वह बेहद घटिया स्तर की निकली, लगातार शिकायते सामने आने के बाद अब प्रशासन ने यह फैसला लिया है। बाते जा रहा है कि दतिया में सामूहिक मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 703 विवाह हुए थे। इसमें हरेक जोड़े को 38 हजार रुपए कीमत का गृहस्थी का सामान देना तय हुआ था। जोड़ों को सामान देर से तो मिला ही गुणवत्ता पर भी ध्यान नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें… Online Loan App के चक्कर में फंसा मुरैना का युवक, उसकी पत्नी के न्यूड एडिट वीडियो रिश्तेदारों को भेजे

 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur