मुरैना : ठंड में किसानों को दी पाले से फसलों के बचाव की सलाह

मुरैना, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर शुरू हो गई हैं, जिसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज को देखते हुए हुए रबी फसलों में पाला पड़ने की संभावना बन रही है। इसीलिए किसानों को अभी से अपनी फसलों को बचाने की चिंता सताने लगी है। क्योंकि सर्दी बढ़ी तो फसलों पर पाला पड़ने की आंशका भी बढ़ जाती है, जिससे रबी की फसलों को काफी नुकसान पहुंच सकता है।

यह भी पढ़े…टर्की से जबलपुर आए युवक की कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव, जीनोम सिक्वेसिंग के लिए सैम्पल भेजा गया


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”