मुरैना| संजय दीक्षित| कोरोना संक्रमण के चलते पूरे शहर में कलेक्टर के आदेशानुसार पूरे शहर में लोक डाउन कर दिया गया हैं। जिसके बाद भी शहर की कुछ गलियों में अवैध रूप से सुबह करीब 5 बजे दुकाने खोलकर खाने पीने की सप्लाई की जा रही है| जिसमे सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही| इसकी सूचना मिलने के बाद खाद्य विभाग ने एक दर्जन से अधिक दुकानो को सील कर दिया|
जिला कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के आदेशअनुसार मुरैना खाद्य विभाग की टीम ने मुरैना शहर के बाजारों में जाकर करीब एक दर्जन से अधिक दुकानो को सील कर दिया गया। जिसमें दुकान मालिक के नाम से नोटिस चस्पा कर दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।