मुरैना| संजय दीक्षित| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार 5 मार्च को 9 बजे 9 मिनट तक दीप व टार्च की लाइट जलाकर रोशनी करने की अपील की थी। जिसका लोगों ने पालन करते जय श्री राम के नारों व भारत माता की जय के साथ देशभक्ति के गीत बजाते हुए मन्दिर औऱ मोहल्ले में इकठ्ठा होकर जमकर आतिबाजी की।
दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के नाम संदेश में अपील की थी कि कोरोना से लड़ने के लिए हमें रविवार 5 मार्च की रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइट बन्द करके दीपो व टार्च की लाइट जलाकर रोशनी करे। जिसके बाद आज रविवार को रात नौं बजे बगिया वाले मन्दिर पर पंडित जितेंद्र भारद्वाज के द्वारा 108 दीपक प्रज्वलित किये गए। शहर के लोगों ने रात 9 बजते ही अपने अपने घर और मन्दिर की लाइट बुझाई और बालकनी एवं छत पर दिये जलाये।मन्दिर के पुजारी का कहना हैं कि बगिया वाले मन्दिर पर लाइट बन्द करने के बाद 108 दीपक जलाकर सैंथिया बनाया गया हैं।कोरोना को हराने और विश्व की शांति के लिए पूरे शहर में आज दीपावली जैसा माहौल बना हुआ हैं। गली मोहल्ले में लोग आतिशबाजी चलाकर जय श्री राम के नारे लगा रहे है।