मुरैना। संजय दीक्षित। मध्य प्रदेश में कोरोना के कहर तेजी से बढ़ रहा है। अबतक 39 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए है और दो की मौत हो गई है। बावजूद इसके लोगों द्वारा लॉकडाउन के आदेश का खुलेआम उल्लंघन करते किया जा रहा है। होम क्वॉरेंटाइन के बाद घर से निकलने पर माता बसैया थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। माता बसैया थाना प्रभारी साधू सिंह गुर्जर के द्वारा कार्यवाही की गई है।यह कार्रवाई जिले में पहली बार की गई है। इस कार्रवाई से उन लोगों के लिए भी संदेश है कि अगर होम क्वॉरेंटाइन के बाद घर से बाहर निकलते हैं। तो सुनिश्चित ही कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी मुख्यालय मानवेंद्र सिंह ने बताया कि खेडा मेवदा थाना माता बसैया निवासी बल्लू उर्फ बलराम पुत्र गिरिजा शंकर चौहान उम्र 38 वर्ष 26 मार्च को बेंगलुरु से अपने गांव आया था आते समय ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर डॉक्टर द्वारा कोरोना वायरस के लिए चेक किया था तथा 14 दिन के लिए बल्लू चौहान को होम क्वॉरेंटाइन के लिए निर्देशित किया था। इसके बावजूद उसके 28 मार्च को शाम 4:00 बजे उसके घर पर चेक किया गया तो बल्लू चौहान घर पर उपस्थित नहीं थे। जिससे जिले के आम लोगों के जीवन के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण फैलना संभव हो गया तथा बल्लू चौहान द्वारा जिला दंडाधिकारी मुरैना के आदेश का उल्लंघन कर जिले के आम लोगों में कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण होने का खतरा पैदा कर दिया है ।जो जीवन के लिए संकट में है।अगर कोई भी व्यक्ति बाहर निकलेगा तो विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
पहला मामला: क्वॉरेंटाइन में घर से बाहर निकलने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज
Published on -