मुरैना/संजय दीक्षित
मुरैना में लॉक डाउन के चलते शहर सहित जिले भर में प्रशासन की इतनी सख्ती बरती जा रही है कि कोई भी दुकानदार बिना परमिशन के सामग्री नही बेच पायेगा। जिसके बाद प्रशासन ने सभी एरिया पूरी तरह से सील कर दिया था। खाने पीने की किल्लत को देखते हुए कलेक्टर के आदेश पर कुछ लोगों को खाद्य अधिकारियों द्वारा दुकानोंदारों को सामग्री बेचने के लिए पास दिए गए थे। इसके बाबजूद कुछ दुकानदार चोरी छिपे सामान बेच रहे थे।जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गयी।
इसके बाद खाद्य बुधवार को अधिकारी डी के जैन ने पूरी टीम के साथ गणेशपुरा में आदर्श स्कूल के पास जाकर रवि जैन की ब्रेकरी की दुकान पर जाकर देखा तो सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए माल सप्लाई किया जा रहा था। जबकि दूसरी दुकान की परमिशन थी और दूसरी दुकान से माल बेचा रहा था। इसके चलते खाद्य विभाग के अधिकारी ने ब्रेकरी की दुकान को सील कर रवि जैन के खिलाफ कार्यवाही की हैं।