लॉकडाउन में भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष बिकवा रहे थे अवैध शराब, पुलिस की दबिश से हड़कंप

अवैध शराब

मुरैना, नीतेन्द्र शर्मा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena) में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के दौरान  नवागत एसडीओपी मनीष यादव ने बड़ी कार्रवाई की है। मुरैना पुलिस ने  4.80 लाख की 80 पेटी अवैध शराब और 7.51 लाख रुपए जब्त किए है।आरोप है कि भाजयुमो(BJYM) के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय जादौन, उनके भाई श्याम व शराब ठेकेदार राहुल सहित 7 लोग मिलकर लॉकडाउन में अवैध शराब बिकवा रहे थे। इस मामले में मुरैना पुलिस ने भाजयुमों के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित 7 के खिलाफ मामला दर्ज किया है, वही 3 को मौके से गिरफ्तार किया है।

दमोह उपचुनाव: जयंत मलैया पर कारवाई के विरोध में भाजपाई, राहुल लोधी पर उठाये सवाल

दरअसल, एक तरफ मुरैना में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे है और 15 मई तक प्रदेशभर में सख्ती की गई है, वही दूसरी तरफ सत्ता पक्ष में रहकर भाजपा नेता और शराब ठेकेदार मिलकर आपदा को अवसर बना रहे है और लॉकडाउन (Lockdown) में कार्यालय से अवैध शराब बेच रहे है। हैरानी की बात तो ये है कि यह शराब मुरैना के सबलगढ तहसील मुख्यालय पर बीच शहर में कार्यालय से बिक रही थी।जैसे ही नवागत मुरैना एसडीओपी (Morena SDOP) को इसकी खबर लगी तो वे वहां पहुंच गए और दबिश दी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)