मुरैना/संजय दीक्षित
मुरैना से प्रदेश के लिये अच्छी खबर है। अब जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं हैं, यानी जो मरीज पॉजिटिव थे वे स्वस्थ हो गए और रविवार को उन्हें घर भेज दिया गया है। जिला अस्पताल में भर्ती चारों पॉजिटिव मरीजों की तीसरी बार निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर 108 एंबुलेंस से घर भेज दिया गया है और अब मुरैना में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है। इस मौके पर डाक्टरों ने गाना गाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
बता दें कि पिछले दिनों इन चार लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। उपचार के पश्चात उनकी तीसरी बार भी निगेटिव रिपोर्ट आने एवं पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर चिकित्सकों ने उन्हें डिस्चार्ज कर घर के लिये रवाना कर दिया । जिसके बाद सभी डॉक्टरों ने हम होंगे कामयाब का गीत गाकर खुशी का इजहार किया। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि मुरैना जिले में अब पॉजिटिव रिपोर्ट का कोई भी मरीज नहीं है। चार पॉजिटिव मरीजों को उपचार के पश्चात तीसरी बार निगेटिव जांच रिपोर्ट आने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। चिकित्सकों को अस्पताल से डिस्चार्ज करते समय चारों मरीजों को घर पर ही क्वारंटाइन रहने की हिदायत भी दी है। गौरतलब है कि इन चार मरीजों के बाद इंदौर से भागे दो मरीज मुरैना में पकड़े थे,वे भी निगेटिव आये हैं उनको जिला अस्पताल में दूसरी रिपोर्ट तक के लिए भर्ती किया गया है उसके बाद उनको इंदौर अधिकारी के साथ रवाना किया जाएगा।