Morena News : मुरैना में बंदूक रखना और उसे चलाना आम बात है। चाहे वह किसी भी प्रकार का जश्न हो बंदूक होना और उससे फायरिंग करना है यहां के लोगों के लिए गर्व की बात है। हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध लगने के बावजूद भी शहरवासियों द्वारा शादी समारोह, बर्थडे पार्टी या किसी दूसरे जश्न में हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही। कभी-कभी हर्ष फायरिंग के कारण दूसरों को इसका खामियाजा उठाना पड़ता है। जिसका एक ताजा मामला फिर से सामने आया है। जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए विस्तार से जानें…
मामले की जांच जारी
दरअसल, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बीती रात को कुछ नवयुवकों ने बर्थडे पार्टी मनाई, जहां उन्होंने कट्टों से ताबड़तोड़ हर्ष फायर किए। जिससे आसपास के रहवासियों की नींद उड़ गई। फायरिंग की आवाज सुनकर कोई बाहर नहीं निकला। साथ ही, पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं, पुलिस ने चारों युवकों को पकड़ लिया और कोतवाली थाने भी ले जाया गया लेकिन बाद में उनको छोड़ दिया गया। बता दें कि पुलिस द्वारा कार्रवाई न करना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। खबर है कि इन आरोपियों को बड़ा लेनदेन कर छोड दिया गया है। फिलहाल, यह मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गया है। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है।
जानें पूरा मामला
बता दें कि डॉ. पी.के.एस तोमर चौराहे पर रात को युवकों ने एक बाइक खड़ी की और उस पर केक रखा। बाइकों की लाइट जलाकर रोशनी की गई। केक काटने से पूर्व कट्टों से ताबड़तोड़ हर्ष फायर किए गए। खास बात यह है कि जहां फायरिंग की गई वह चौराह पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का सबसे व्यस्ततम चौराहा है। यहां रात दिन आवागमन रहता है, यहां हादसा भी हो सकता था लेकिन नवयुवकों को क्या था उनकी अपनी खुशी से मतलब था। हालांकि, जो वीडियो सामने आया है उसमें फायरिंग के बाद कुछ नव युवक केक काटने से पूर्व ही वहां से विरोध करते हुए निकलते नजर आ रहे हैं।
मुरैना से नितेंद्र शर्मा की रिपोर्ट