संजय दीक्षित/मुरैना। कोरोना वायरस के मरीजों को लेकर पूरे भारत मे त्राहि-त्राहि मची हुई हैं।चीन में बसे भारत के लोगों को वापस अपने देश मे बुलाया जा रहा है।बता दें मुरैना के तिलावली गांव के रहने वाले गौरव सिकरवार चीन गए थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते सभी भारतीयों को वापस बुला लिया गया। इंजीनियर गौरव 20 जनवरी को भारत वापस आये थे। तभी डॉक्टरों की टीम ने उन्हें 10 फरवरी को ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय में जांच कराने के लिए भेज दिया था। इसके बाद आज मुरैना में कुछ दिन पहले चीन से वापस आये युवक को अस्पताल प्रबंधन ने रोककर परीक्षण हेतु जिला अस्पताल में रोक लिया डॉक्टर राघवेंद्र यादव कोरोना वायरस प्रभारी ने बताया कि गौरव सिकरवार को एक महीने की निगरानी पर रखा गया है। हालांकि जांच की रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि इंजीनियर गौरव कोरोना वायरस से पीडि़त हैं या नहीं। चायना से लौटे इंजीनियर के कोरोना वायरस की संभावना को देखते हुये जिला चिकित्सालय में 4 बैड का एक आईसोलेशन वार्ड बना दिया गया है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा कल 13 फरवरी को मुरैना के चिकित्सकों की जागरूकता कार्यशाला कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
कोरोना वायरस से सावधान! चीन से भारतीयों को बुलाया जा रहा है वापस
Published on -