मुरैना। संजय दीक्षित। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुये शासन के निर्देश के तहत लाॅकडाउन करने के निर्देश है। जिसमें दूध, फल, सब्जियां, दवाईयां, किराना आदि चीजों को छोड़कर शेष सभी दुकानों के लाॅकडाउन 31 मार्च तक रहेंगे। इसके साथ ही लाॅकडाउन में कोई भी फैक्ट्री संचालित नहीं रहेगी और न ही उसमें मजदूर काम करेंगे। इसके तहत कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने सोमवार को प्रातः रेड रोड़ मार्केटिंग लाल गुलाब ब्रांड मैदा सूजी, बेसन एवं दलिया बनाने वाली फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया है और उसमें वर्करों को अपने घर जाने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही लश्करी पुरा रोड़ पर सरसों मिल पर जांच की, जहां मजदूर अन्दर कार्य करते पाये गये इस पर कलेक्टर ने मिल मालिक को तत्काल बंद करने एवं उसमें खड़े हुये ट्रकों को बाहर निकालने तथा मजदूरों से एक-एक करके परिचय प्राप्त किया। जिसमें मुरैना शहर के मजदूरों को घर जाने के निर्देश दिये और 12 मजदूर बिहार के पाये गये, जिनके मोबाइल नम्बर, नाम मय पता के लिखकर तत्काल जिला कलेक्टर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फिलहाल रेल बंद है, तब तक इन्हें फैक्ट्री में ही रोक जावे।
कोरोना वायरस के चलते तीन फैक्ट्रियों पर ताले
Published on -