मुरैना : खाद्य विभाग की टीम ने बिलगांव में दूध डेयरी पर की छापामार कार्रवाई

Amit Sengar
Published on -

मुरैना,संजय दीक्षित। खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिले भर में मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं जानकारी के अनुसार बता दें कि खाद विभाग की टीम लगातार शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नकली दूध पनीर एवं मावा बनाने वाली दूध डेयरी ओ पर छापामार कार्रवाई कर रही है इसके बावजूद भी मिलावट खोर मिलावट करने में पीछे नहीं हट रहे हैं।

यह भी पढ़े…मुरैना : राजनीतिक पेंच में फंसी कोतवाली की कुर्सी, 1 हफ्ते से पड़ी है थाना कोतवाली की खाली कुर्सी

मुरैना : खाद्य विभाग की टीम ने बिलगांव में दूध डेयरी पर की छापामार कार्रवाई

खाद्य विभाग के अधिकारी धर्मेंद्र जैन को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की विलगांव के पास मेन रोड पर दूध में मिलावट करने का कारोबार चल रहा है खाद विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना से बिल गांव जाकर मैं रोड पर बनी राजवीर बघेल की दूध डेयरी पर छापा मार कार्रवाई की तो वहां रिफाइंड पाम कर्नल ऑयल 30 लीटर, बना हुआ गोल 25 लीटर, लिक्विड डिटर्जेंट 40 लीटर, स्किन मिल्क पाउडर 7 किलो, माल्टो पाउडर 4 किलो एवं 400 लीटर दूध भी मौके पर पाया गया है खाद्य विभकग की टीम ने दूध में मिलाने वाली सामग्री को जप्त कर खाद्य अधिनियम के तहत राजवीर बघेल के खिलाफ कार्रवाई की है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News