Morena News: जनपद पंचायत विभाग के बाबू ने समूह बनाने के नाम पर महिला से फोन पर की अश्लीलता

Published on -

मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना के अंबाह थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला देखने को मिला है। जहां जनपद पंचयात विभाग के बाबू ने समूह बनाने के नाम पर महिला से संबंध बनाने की बात कही है। बता दें कि जनपद पंचायत विभाग के बाबू ने गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली 15 महिलाओं का स्वयं सहायता समूह बनाने के बदले महिला से संबंध बनाने के लिए कहा था।

यह भी पढ़ें – Morena News: वन विभाग की रेंज ऑफिसर ने टीम के साथ लकड़ी से भरी दो गाड़ियों को चालक सहित किया गिरफ्तार

महिला ने बाबू के खिलाफ थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि थाने के टीआई का कहना है कि यह बातें डबल मीनिंग शब्दों में हुई है। ऐसा फिल्मों में भी होता है। यह अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। पीड़ित महिला हिंगावली गांव की रहने वाली हैं, उसने आरोप लगाया कि बाबू ने मुझे स्वयं सहायता समूह बनाने का लालच दिया और कहा कि तुम 15 महिलाओं का समूह बनाओ उसके बाद तुम्हें खाद्यान्न विभाग का काम दिलवा दूंगा और तुम हमारे साथ रहोगी तो समूह बना देंगे।

यह भी पढ़ें – Shivpuri News: फर्जी पंजीयन के आधार पर 150 कुंटल गेहूं खपाने की योजना थी, नायब तहसीलदार ने जांच में पकड़ी धांधली

इसके साथ ही अभद्र भाषा में बात भी की। जिसके बाद महिला घर पहुंची तो फोन पर बाबू बोला कि आपके पास पैसा नहीं हो पाएगा तो शारीरिक संबंध बना लो, पूरा काम करवा दूंगा। हालांकि इस पूरे मामले में टीआई ने एफआईआर दर्ज नहीं की है, कहा गया कि संबंध बनाने वाली ऐसी कोई रिकॉर्डिंग नहीं आई है जिसके बाद थोड़ा बहुत अपराध बनता है तो मामला दर्ज कर देंगे। इसके साथ ही मामले की जांच भी की जाएगी।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News