मुरैना, नितेंद्र शर्मा। मुरैना जिले में मेडिकल की व्यवस्थाएं गड़बड़ाई हुई है। यहाँ सरकारी डॉक्टरों के अस्पताल का समय निर्धारित नहीं है। जिससे आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सारी सुविधाएं होने के बावजूद भी गरीब जनता को सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आम नागरिकों से मेडिकल ऑफिसर द्वारा दुर्व्यवहार की खबरें भी सुनने में आती रहती हैं। कुछ इसी प्रकार का मामला आज मुरैना जिले के नूराबाद क्षेत्र में देखने को मिला।
यह भी पढ़ें – Best Laptop की ये लिस्ट आपको अच्छे लैपटाॅप चुनने में मदद करेगी
जहां नूराबाद क्षेत्र में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर दीपक राठौर द्वारा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर से रिश्वत मांगने तथा रिश्वत देने से इनकार करने पर मारपीट व हाथापाई करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत मुरैना सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संगठन द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला मुरैना को दी गई। जिला चिकित्सालय द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को सैलरी तथा इंसेंटिव दिए जाने की व्यवस्था है इसमें इंसेंटिव की प्रक्रिया ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जाती है।
यह भी पढ़ें – Datia News: रतनगढ़ मंदिर के नजदीक हुई बमबारी लोग सहमे, प्रसाशन चुप
मुरैना गांव क्षेत्र में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा जब ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को अपने इंसेंटिव की पेमेंट के लिए संपर्क किया गया। उन्होंने ऑफिस में आकर बात करने के लिए कहा और बातों ही बातों में अपने डिमांड रखी। जिस पर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कुछ भी पैसा देने के लिए मना कर दिया गया, एवं भ्रष्टाचार की शिकायत करने के लिए कहा गया।
यह भी पढ़ें – भारतीय नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण किया
उस पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी द्वारा उन्हें धमकाया गया और उनके साथ मारपीट व हाथापाई की गई। इस संबंध में सी. एच. यू. डॉ सुरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा नूराबाद थाने में भी आवेदन दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संगठन इस प्रकार के दुर्व्यवहार से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी नूराबाद दीपक राठौर पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।