Morena News : कांग्रेस के मुरैना-श्योपुर लोकसभा प्रभारी अनिल भारद्धाज ने कहा – मंडल एवं सेक्टर अध्यक्षों की दम पर ही पार्टी चुनावों में करेगी जीत हासिल

Morena News :  मुरैना जिले में कांग्रेस कार्यालय पर मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में लोकसभा चुनाव प्रत्याशी अनिल भारद्धाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बार-बार मध्यप्रदेश क्यों आ रहे हैं। एक प्रधानमंत्री को तो वैसे भी हजारों काम होते हैं। इसका साफ मतलब है कि केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन भाजपा सरकार का कहीं न कहीं बड़ा फेल्युअर है।

मंडल एवं सेक्टर अध्यक्षों की मेहनत की वजह से ही पार्टी को मिलेगी सत्ता

पत्रकारों से रुबरु होते हुए अनिल भारद्धाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्ष सबसे अधिक महत्वपूर्ण है इनकी दम पर ही पार्टी चुनावों में जीत हासिल करेगी। भारद्वाज ने कहा की कांग्रेस पार्टी में मंडल एवं सेक्टर कमलनाथ की नजर में बेहद महत्वपूर्ण है, चुनावों से पहले और चुनावों में मंडल सेक्टर मोहल्लों, गांव-गांव, शहर-शहर जाकर हर पोलिंग बूथ पर मेहनत करके लड़ाई लड़ते है, उस मेहनत की वजह से ही पार्टी को सत्ता मिलती है।

मध्यप्रदेश में बार-बार क्यों आना पड़ रहा है प्रधानमंत्री व अमित शाह को

लोकसभा प्रभारी ने बताया कि अब जो बात सामने आ रही है उसमें यह भी सुनने में आ रहा है कि प्रधानमंत्री अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लेने से भी बचते हैं, चेहरा बनाने से बचते हैं, अगर मुख्यमंत्री इतने पापुलर हैं तथा दिल्ली के अखबारों में लंबे-लंबे विज्ञापन नजर आ रहे हैं कि मध्यप्रदेश में सुशासन, मध्य प्रदेश का न्यायपूर्ण शासन, इसके बावजूद प्रधानमंत्री व अमित शाह को बार-बार मध्यप्रदेश में क्यों आना पड़ रहा है, क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा का अच्छा चेहरा नहीं है। जाहिर है, सरकार कहीं न कहीं अपनी असफलता को समझ रही है।

कांग्रेस के सच्चे सिपाही बनकर करें कार्य

इसी क्रम में बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा ने ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अब विधानसभा चुनाव में बहुत कम समय बचा है, इतने कम समय में आप सभी ब्लॉक अध्यक्षगण, मंडल एवं सेक्टर अध्यक्षगण को जल्द से जल्द सक्रियता के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी निष्ठा और लगन के साथ कांग्रेस के सच्चे सिपाही बनकर कार्य करें, पन्ना प्रभारी बनाएं और अपने अंतर्गत आने वाले अपने वार्ड एवं ब्लॉक एवं मंडल में मजबूती से कार्य करें।

यह है 11 वचन

कमलनाथ द्वारा मध्य प्रदेश को खुशहाल बनाने के लिए 11 वचनों को अपने वचन पत्र में शामिल किया है कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो संपूर्ण मध्यप्रदेश में 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 1500 रुपए महिलाओं को प्रतिमाह,100 यूनिट बिल फ्री एवं 200 यूनिट हाफ, पुरानी पेंशन लागू, जातिगत जनगणना, 12 घंटे किसानों को बिजली, किसानों को मुफ्त बिजली, किसानों की कर्जमाफी होगी पूरी, किसानों पर दर्ज मुकदमे होंगे वापस, किसानों के पुराने बिजली बिल माफ एवं 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण आदि की जानकारी घर-घर जाकर बताएं और आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर कमलनाथ को पुनः मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री चुने।
मुरैना से नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News