Morena News : अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस ने मारा छापा, हथियार मिले, दो आरोपी गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

Morena News : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुरैना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहाँ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोपिया का पुरा गांव से अवैध रूप से संचालित की जा रही हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार करते हुए अवैध शस्त्र हथियार बरामद किए हैं।

यह है पूरा मामला

पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति कट्टा लिए छत्ते का पुरा की पुलिया पर खड़ा हुआ है सूचना के आधार पर थाना सरायछौला पुलिस व साइबर सेल मुरैना द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति जो काले रंग की शर्ट पहनकर हाथ में थैला लेकर खड़ा हुआ है। जब पुलिस ने उसे रोक कर पूछताछ करनी चाही तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा। तभी चारों और से घेरकर उसे पकड़ लिया और उससे पूछताछ की तो उसने अपने आप को मुंशी का पुरा का होना बताया, उसके हाथ में थैले को जब चेक किया तो उसमें एक 315 बोर का हाथ का बना देसी कट्टा रख पाया गया। जब उस व्यक्ति से कट्टा के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि यह वह कट्टा गोपिया का पुरा से खरीद कर लाया है आगे उसने बताया कि वहां एक व्यक्ति अपने घर पर ही कट्टा बनाता है।

Morena News : अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस ने मारा छापा, हथियार मिले, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने टीम का गठन कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर व नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद सराय छोला थाना प्रभारी दर्शनलाल शुक्ला ने आज सुबह के पहर गोपिया का पुरा गांव में दबिश थी यहां आरोपी के साथ अवैध हथियार बनाने की सामग्री एवं 12 हथियार बने हुए मिले हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि इस कार्य में उसके साथ कौन-कौन शामिल है या हथियार किसे बिक्री किए जाने थे।
मुरैना से नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News